Advertisements

Birla Mandir Jaipur History In Hindi

By | April 20, 2022
Advertisements

Birla Mandir Ki Jankari Hindi Me

बिरला मन्दिर का इतिहास

Birla Mandir Jaipur History In Hindi – बिरला मन्दिर राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में सफेद संगमरमर से बना हुआ एक बेहद खुबसूरत मन्दिर है। जयपुर में यू तो कई धार्मिक मन्दिर है पर उनमें सबसे बेहद खूबसूरत बिरला मन्दिर का नाम ही ऊपर आता है। क्योंकि यह अपनी कलाकृति एवं आधुनिक डिजाईनिंग के लिए एवं सफेद संगमरमर के पत्थर से बने हुए होने के कारण काफी प्रसिद्ध है।

बिरला मंदिर का निर्माण बिरला परिवार ने सन 1988 में करवाया था। यह मंदिर पूर्ण रूप से संगमरमर के पत्थर से बना हुआ है। इस मंदिर में भगवान विष्णु जी और उनकी पत्नी लक्ष्मी जी की मूर्तियां स्थापित है साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति भी इस मंदिर में स्थापित है। तीनों मूर्तियों को आभूषणों एवं जगमगाते कपड़ों से सजाया गया है।

इस मंदिर का निर्माण जिस समय बिरला परिवार ने करवाया था उस वक्त मंदिर की जमीन जयपुर के महाराजा द्वारा सिर्फ 1 की राशि लेकर बिरला परिवार को दी गई थी। मंदिर की दीवारों पर कई हिंदू देवी-देवताओं के चित्र भी चित्रित हैं। इस मंदिर की दीवारों पर कई प्रकार की पौराणिक घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है जिनसे धार्मिक बातो का ज्ञान मिलता है।

मन्दिर में सफेद संगमरमर का उपयोग

Birla Mandir Jaipur History In Hindi

Birla Mandir Jaipur History In Hindi

Birla Mandir Jaipur History In Hindi – इस मंदिर के निर्माण में पूर्ण रूप से संगमरमर के पत्थर का उपयोग किया गया है। अतः इसकी संरचना में हम हिंदू वास्तुकला शैली और आधुनिक डिजाईनिंग दोनों का एक साथ मिश्रण देख सकते हैं।

मंदिर की दीवारों को देवी देवताओं, उपनिषद से भरे ज्ञान, संस्कृत श्लोकों आदि से सजाया गया है। मन्दिर की दिवारो पर कई विद्वानों एवं दर्षनषास्त्रियों जैसे क्राइस्ट बुद्धा, सोके्रटस एवं जरथुस्त्र आदि के चित्र भी देखने को मिलते है।

भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की मूर्ति संगमरमर के पत्थर के एक टुकड़े पर उकेरे हुए है। जिस पर लोगों का विशेष ध्यान जाता है। मंदिर पूर्ण रूप से सफेद रंग का है क्योंकि पूरे मंदिर और उसके प्रांगण में संगमरमर के पत्थरों का उपयोग लिया गया है। मंदिर के मुख्य दरवाजे के सामने एक छोटा सा प्रांगण भी है। मंदिर के चारों ओर एक हरा भरा उद्यान भी है।

जयपुर का बिरला मंदिर अपने गहरी नक्शाषी के लिए विष्व भर में प्रसिद्ध है। मन्दिर को दिखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक भी यहां पर आते हैं। जयपुर के लोकप्रिय मंदिरों में से यह एक मुख्य मंदिर है। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

यह मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर के जस्ट नीचे की ओर बना हुआ है। अतः इस मंदिर में जो लोग आते हैं वह मोती डूंगरी गणेश मन्दिर में भी दर्शनों के लिए जाते हैं।

बिरला मंदिर के बाहर हमें हिंदू पौराणिक कथाओं के दृष्यों को चित्रित करने वाली कुछ खिड़कियां भी देखने को मिलती है।

मन्दिर के अन्दर प्रवेष करना

जब मन्दिर के अन्दर प्रवेष करते हैं तो सबसे पहले गणेश जी की मूर्ति दिखाई पड़ती है जो हिंदू धर्म के हिसाब से बहुत शुभ मानी जाती है। और हिंदू धर्म में यह मान्यता है जब भी कोई शुभ काम किया जाता है कि तो सबसे पहले भगवान गणेश जी को ही याद किया जाता है या उनकी ही पूजा की जाती है।

इसके बाद जब हम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचते हैं तब हमें भगवान विष्णु और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के दर्शन होते हैं। उनकी मूर्तियां संगमरमर के एक टुकड़े से निकाली गई है जिन्हें कई कीमती आभूषण और कपड़ों से सजाया गया है।

मंदिर के अलावा यहां पर बिरला परिवार के सदस्यों से जुडी कुछ चीजों के लिए एक म्यूजियम भी बनाया गया है।

बिरला मन्दिर के खुलने का समय

Birla Mandir Jaipur History In Hindi – बिरला मन्दिर का खुलने का समय सुबह 8:00 से 12:00 और शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक ही रहता है। यहां जाने के लिए पर्यटक ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। बिरला मंदिर छोटी सी पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ एक मंदिर है जो दूर से देखने पर बेहद खूबसूरत लगता है।

बिरला मंदिर के ऊपर एक छोटी सी पहाड़ी पर गणेश डूंगरी का किला भी है यह छोटा सा किला है जो काफी साल पुराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *