Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi – एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक और आजाद भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। एपीजे अब्दुल कलाम एक लेखक, एक देशभक्त, व अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित करने वाले प्रेरणादायक व्यक्ति थे।
एपीजे अब्दुल कलाम को “मिसाइल मैन” के नाम से भी जाना जाता है। एपीजे अब्दुल कलाम के विचार ही इतने सवेदनशील है कि इनके विचारों से देश के युवा प्रेरित होते है।
Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi – एपीजे अब्दुल कलाम जी ने करीब 4 वर्ष तक वैज्ञानिक के रूप मे कार्य किया था। अब्दुल कलाम जी के विचारों को हर भारतीयो को जानना चाहिए।
Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi – Apj Abdul Kalam Jivani In Hindi
कलाम जी भारत के राष्ट्रपति होने के साथ – साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी थे। आज इस लेख मे Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi, और Apj Abdul Kalam Jivani In Hindi के बारे मे जानेंगे।
खुश रहा करो, परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती, बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।
Khush Raha Karo, Pareshan Hone Se Kal Ki Mushkil Dur Nahi Hoti, Balki Aaj Ka Sakun Bhi Chala Jata Hai.
यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें।
Yadi Aap Suraj Ki Tarah Chamakna Chahte Hai, To Pahle Suraj Ki Tarah Jalna Sikhen.
रोज सुबह ये 5 बाते अपने आप से जरूर कहो कि मै सबसे अच्छा हूं, मै कर सकता हूँ, ईश्वर हमेशा मेरे साथ है और आज मेरा दिन है।
Roj Subah Ye 5 Baten Apne Aap Se Jarur Kaho Ki Mai Sabse Achcha Hun, Mai Kar Sakta Hun, Ishwar Hamesh Mere Sath Hai Or Aaj Mera Din Hai.
वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है
लेकिन फल मौसम अनुसार
ही आते हैं इसलिए
जीवन में धैर्य रखें क्योंकि
हर काम समय पर ही होता है.
वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है
लेकिन फल मौसम अनुसार
ही आते हैं इसलिए
जीवन में धैर्य रखें क्योंकि
हर काम समय पर ही होता है.
यदि चार बातों का पालन किया जाए, एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए, कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है !
Yadi Char Baton Ka Palan Kiya Jaye, Ek Mahan Lakshy Banaya Jaye, Gyan Arjit Kiya Jaye, Kadi Mehnat Ki Jaye, Or Drad Raha Jaye To Kuch Bhi Hasil Kiya Ja Sakta Hai.
महान सपने देखने वाले महान लोगों
के सपने हमेशा पूरे होते हैं !
स्वामी विवेकानंद की जीवनी PDF in Hindi download
Biography Of Rabindranath Tagore In Hindi
Apj Abdul Kalam Jivani In Hindi
Apj Abdul Kalam Jivani In Hindi – भारत के 11 वे राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोड़ी गांव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) मे हुआ था। कलाम जी के पिता का नाम जैनुलाब्दीन था और माता का नाम अशियाम्मा था।
कलाम जी के परिवार मे 5 भाई बहिन थे । जिनमे से एपीजे अब्दुल कलाम के सबसे बड़ी बहिन का नाम असीम ज़ोहरा ओर 3 बड़े भाई थे, बड़े भाइयो के नाम मोहम्मद मुथु मीरा लेबबाई मरैकयार, मुस्तफा कलाम और कासिम मोहम्मद था।
अब्दुल कलाम जीवन भर अविवाहित रहे है। जीवन मे कभी भी अब्दुल कलाम जी ने शादी नहीं की, अब्दुल कलाम का पूरा नाम अब्दुल फकीर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है, एसे महापुरुष सदियों मे एक बार ही जन्म लेते है।
एपीजे अब्दुल कलाम ने कम उम्र मे ही अपने परिवार की मदद के लिए अखबार भी बेचने का कार्य किया था।
अब्दुल कलाम ने श्वार्ट्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनाथपुरम से अपनी 10th की पढ़ाई पूरी की और बाद में वे सेंट जोसेफ कॉलेज गए जहाँ वे भौतिकी स्नातक बन गए।
कलाम जी को बचपन मे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता था वे अपने दोस्तो से किताबें उधर लेकर पढ़ा करते थे। साल 1955 में, वे मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए मद्रास गए।
अब्दुल कलाम जी का सपना लड़ाकू विमान बनने का था वह भारतीय हवाई दल (आईएएफ) के क्वालीफायर में 9 वें स्थान पर थे, परन्तु दुर्भाग्यवश उसमे केवल आठ ही सीटें उपलब्ध थीं और जिसके कारण वह अपना लड़ाकू पायलट बनने का सपना साकार नहीं कर सके।
Apj Abdul Kalam Ka Career – कलाम जी के करियर की शुरुवात
एपीजे अब्दुल कलाम वर्ष 1958 में D.T.D. and P. में तकनिकी केंद्र में वरिष्ट वैज्ञानिक के रूप कार्य करने लगे. यहाँ रहते हुए ही इन्होंने prototype hover craft के लिए तैयार वैज्ञानिक टीम का नेतृत्व भी किया।
एपीजे अब्दुल कलाम ने इंडियन आर्मी के लिए एक हेलीकाप्टर का डिजाइन किया यह कार्य उनके करियर का सबसे बड़ा योगदान रहा।
सन 1962 मे अन्तरिक्ष अनुसन्धान में कार्य करने लगे। ओर 1962 से 1982 के बीच इन अनुसंधान से जुड़े कई पदों कर कार्य किया। साल 1969 में कलाम जी ISRO में भारत के पहले SLV-3 (Rohini) के समय प्रोजेक्ट हेड बने।
वर्ष 1980 मे रोहिणी को सफलतापूर्वक पृथ्वी के निकट स्थापित कर दिया गया यह कार्य एपीजे अब्दुल कलाम जी के नेतृत्व मे किया गया , इसी कार्य के लिए भारत सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को पदम् भूषण से सम्मानित किया गया।
apj Abdul Kalam Books in Hindi
एपीजे अब्दुल कलाम जी ने अपने जीवन मे कुछ किताबें ( book ) की रचन की है , इन किताबों मे डेरो सारा ज्ञान है जो की महत्वपूर्ण है-
इंडिया 2020 – ए विशन फॉर दी न्यू मिलेनियम
दी लुमीनस स्पार्क
रेइगनिटेड
इग्नाइटेड माइंड
ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज
विंग्स ऑफ़ फायर – ऑटोबायोग्राफी
माय जर्नी
एडवांटेज इंडिया
यू आर बोर्न टू ब्लॉसम
मिशन इंडिया
इन्सपारिंग थोट
Apj Abdul Kalam Awards In Hindi
1997 भारत सरकार के द्वारा देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
1997 इंदिरा गाँधी अवार्ड
2011 IEEE होनोअरी मेम्बरशिप
1981 भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण दिया गया.
1990 भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण
Apj Abdul Kalam Death Date In Hindi
एपीजे अब्दुल कलाम IIM शिलॉंग में एक फंक्शन के दौरान गए थे 27 जुलाई 2015 को शिलॉंग मे अचानक तबीयत बिगड़ने से वो गिर पड़े , वह पर एक कॉलेज मे बच्चो को भाषण दे रहे थे, जिसके बाद शिलॉंग की हॉस्पिटल मे अब्दुल कलाम जी को भर्ती किया गया, स्थिती नाजुक होने के कारण उन्हें आई सी यू में एडमिट किया गया।
जिसके बाद मे वो दुनिया को अलविदा कह गए अब्दुल कलाम जी 84 वर्ष के होकर वे दुनिया छोड़ कर चले गए । इस खबर के बाद सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया।